हनुमान जी के 108 नाम की माला (hanuman ji ke 108 naam lyrics) हनुमान जी का १०८ बार नाम का जाप
हनुमानजी के नाम जाप के स्मरण से सारे कष्ट दूर हो जाते है और हम सबकी रक्षा भी करते है। भूत-प्रेत, पिशाच, यक्ष, राक्षस उनके नाम लेने मात्र से ही भाग जाते हैं।मंगलवार और शनिवार का दिन इनके पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। आइये पढ़े हनुमान जी के 108 नाम की माला और उनका अर्थ भी पढ़े :
मंत्र अर्थ
1. ॐ आञ्जनेयाय नमः । आंजनेया : अंजना का पुत्र
2. ॐ महावीराय नमः । महावीर : सबसे बहादुर
3. ॐ हनूमते नमः । हनूमत : जिसके गाल फुले हुए हैं
4. ॐ मारुतात्मजाय नमः । मारुतात्मज : पवन देव के लिए रत्न जैसे प्रिय
5. ॐ तत्वज्ञानप्रदाय नमः । तत्वज्ञानप्रद : बुद्धि देने वाले
6. ॐ सीतादेविमुद्राप्रदायकाय नमः । सीतादेविमुद्राप्रदायक : सीता की अंगूठी भगवान राम को देने वाले
7. ॐ अशोकवनकाच्छेत्रे नमः । अशोकवनकाच्छेत्रे : अशोक बाग का विनाश करने वाले
8. ॐ सर्वमायाविभंजनाय नमः । सर्वमायाविभंजन : छल के विनाशक
9. ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नमः । सर्वबन्धविमोक्त्रे : मोह को दूर करने वाले
10. ॐ रक्षोविध्वंसकारकाय नमः । रक्षोविध्वंसकारक : राक्षसों का वध करने वाले
11. ॐ परविद्या परिहाराय नमः । परविद्या परिहार : दुष्ट शक्तियों का नाश करने वाले
12. ॐ परशौर्य विनाशनाय नमः । परशौर्य विनाशन : शत्रु के शौर्य को खंडित करने वाले
13. ॐ परमन्त्र निराकर्त्रे नमः । परमन्त्र निराकर्त्रे : राम नाम का जाप करने वाले
14. ॐ परयन्त्र प्रभेदकाय नमः । परयन्त्र प्रभेदक : दुश्मनों के उद्देश्य को नष्ट करने वाले
15. ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः । सर्वग्रह विनाशी : ग्रहों के बुरे प्रभावों को खत्म करने वाले
16. ॐ भीमसेन सहायकृथे नमः । भीमसेन सहायकृथे : भीम के सहायक
17. ॐ सर्वदुखः हराय नमः । सर्वदुखः हरा : दुखों को दूर करने वाले
18. ॐ सर्वलोकचारिणे नमः । सर्वलोकचारिणे : सभी जगह वास करने वाले
19. ॐ मनोजवाय नमः । मनोजवाय : जिसकी हवा जैसी गति है
20. ॐ पारिजात द्रुमूलस्थाय नमः । पारिजात द्रुमूलस्थ : प्राजक्ता पेड़ के नीचे वास करने वाले
21. ॐ सर्वमन्त्र स्वरूपवते नमः । सर्वमन्त्र स्वरूपवते : सभी मंत्रों के स्वामी
.22. ॐ सर्वतन्त्र स्वरूपिणे नमः । सर्वतन्त्र स्वरूपिणे : सभी मंत्रों और भजन का आकार जैसा
23. ॐ सर्वयन्त्रात्मकाय नमः । सर्वयन्त्रात्मक : सभी यंत्रों में वास करने वाले
24. ॐ कपीश्वराय नमः । कपीश्वर : वानरों के देवता
25. ॐ महाकायाय नमः । महाकाय : विशाल रूप वाले
26. ॐ सर्वरोगहराय नमः । सर्वरोगहरा : सभी रोगों को दूर करने वाले
27. ॐ प्रभवे नमः । प्रभवे : सबसे प्रिय
28. ॐ बल सिद्धिकराय नमः । बल सिद्धिकर :
29. ॐ सर्वविद्या सम्पत्तिप्रदायकाय नमः । सर्वविद्या सम्पत्तिप्रदायक : ज्ञान और बुद्धि प्रदान करने वाले
30. ॐ कपिसेनानायकाय नमः । कपिसेनानायक : वानर सेना के प्रमुख
31. ॐ भविष्यथ्चतुराननाय नमः । भविष्यथ्चतुराननाय : भविष्य की घटनाओं के ज्ञाता
32. ॐ कुमार ब्रह्मचारिणे नमः । कुमार ब्रह्मचारी : युवा ब्रह्मचारी
33. ॐ रत्नकुण्डल दीप्तिमते नमः । रत्नकुण्डल दीप्तिमते : कान में मणियुक्त कुंडल धारण करने वाले
34. ॐ चञ्चलद्वाल सन्नद्धलम्बमान शिखोज्वलाय नमः । चंचलद्वाल सन्नद्धलम्बमान शिखोज्वला : जिसकी पूंछ उनके सर से भी ऊंची है
35. ॐ गन्धर्व विद्यातत्वज्ञाय नमः । गन्धर्व विद्यातत्वज्ञ, : आकाशीय विद्या के ज्ञाता
36. ॐ महाबल पराक्रमाय नमः । महाबल पराक्रम : महान शक्ति के स्वामी
37. ॐ काराग्रह विमोक्त्रे नमः । काराग्रह विमोक्त्रे : कैद से मुक्त करने वाले
38. ॐ शृन्खला बन्धमोचकाय नमः । शृन्खला बन्धमोचक: तनाव को दूर करने वाले
39. ॐ सागरोत्तारकाय नमः । सागरोत्तारक : सागर को उछल कर पार करने वाले
40. ॐ प्राज्ञाय नमः । प्राज्ञाय : विद्वान
41. ॐ रामदूताय नमः । रामदूत : भगवान राम के राजदूत
42. ॐ प्रतापवते नमः । प्रतापवते : वीरता के लिए प्रसिद्ध
43. ॐ वानराय नमः । वानर : बंदर
44. ॐ केसरीसुताय नमः । केसरीसुत : केसरी के पुत्र
45. ॐ सीताशोक निवारकाय नमः । सीताशोक निवारक : सीता के दुख का नाश करने वाले
46. ॐ अन्जनागर्भ सम्भूताय नमः । अन्जनागर्भसम्भूता : अंजनी के गर्भ से जन्म लेने वाले
47. ॐ बालार्कसद्रशाननाय नमः । बालार्कसद्रशानन : उगते सूरज की तरह तेजस
48. ॐ विभीषण प्रियकराय नमः । विभीषण प्रियकर : विभीषण के हितैषी
49. ॐ दशग्रीव कुलान्तकाय नमः । दशग्रीव कुलान्तक : रावण के राजवंश का नाश करने वाले
50. ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः । लक्ष्मणप्राणदात्रे : लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले
51. ॐ वज्रकायाय नमः । वज्रकाय : धातु की तरह मजबूत शरीर
52. ॐ महाद्युथये नमः । महाद्युत : सबसे तेजस
53. ॐ चिरञ्जीविने नमः । चिरंजीविने : अमर रहने वाले
54. ॐ रामभक्ताय नमः । रामभक्त : भगवान राम के परम भक्त
55. ॐ दैत्यकार्य विघातकाय नमः । दैत्यकार्य विघातक : राक्षसों की सभी गतिविधियों को नष्ट करने वाले
56. ॐ अक्षहन्त्रे नमः । अक्षहन्त्रे : रावण के पुत्र अक्षय का अंत करने वाले
57. ॐ काञ्चनाभाय नमः । कांचनाभ : सुनहरे रंग का शरीर
58. ॐ पञ्चवक्त्राय नमः । पंचवक्त्र : पांच मुख वाले
59. ॐ महातपसे नमः । महातपसी : महान तपस्वी
60. ॐ लन्किनी भञ्जनाय नमः । लन्किनी भंजन : लंकिनी का वध करने वाले
61. ॐ श्रीमते नमः । श्रीमते : प्रतिष्ठित
62. ॐ सिंहिकाप्राण भञ्जनाय नमः । सिंहिकाप्राण भंजन : सिंहिका के प्राण लेने वाले
63. ॐ गन्धमादन शैलस्थाय नमः । गन्धमादन शैलस्थ : गंधमादन पर्वत पार निवास करने वाले
64. ॐ लङ्कापुर विदायकाय नमः । लंकापुर विदायक : लंका को जलाने वाले
65. ॐ सुग्रीव सचिवाय नमः । सुग्रीव सचिव : सुग्रीव के मंत्री
66. ॐ धीराय नमः । धीर : वीर
67. ॐ शूराय नमः । शूर : साहसी
68. ॐ दैत्यकुलान्तकाय नमः । दैत्यकुलान्तक : राक्षसों का वध करने वाले
69. ॐ सुरार्चिताय नमः । सुरार्चित : देवताओं द्वारा पूजनीय
70. ॐ महातेजसे नमः । महातेजस : अधिकांश दीप्तिमान
71. ॐ रामचूडामणिप्रदायकाय नमः । रामचूडामणिप्रदायक : राम को सीता का चूड़ा देने वाले
72. ॐ कामरूपिणे नमः । कामरूपिणे : अनेक रूप धारण करने वाले
73. ॐ पिङ्गलाक्षाय नमः । पिंगलाक्ष : गुलाबी आँखों वाले
74. ॐ वार्धिमैनाक पूजिताय नमः । वार्धिमैनाक पूजित : मैनाक पर्वत द्वारा पूजनीय
75. ॐ कबळीकृत मार्ताण्डमण्डलाय नमः । कबलीकृत मार्ताण्डमण्डलाय : सूर्य को निगलने वाले
76. ॐ विजितेन्द्रियाय नमः । विजितेन्द्रिय : इंद्रियों को शांत रखने वाले
77. ॐ रामसुग्रीव सन्धात्रे नमः । रामसुग्रीव सन्धात्रे : राम और सुग्रीव के बीच मध्यस्थ
78. ॐ महारावण मर्धनाय नमः । महारावण मर्धन : रावण का वध करने वाले
79. ॐ स्फटिकाभाय नमः । स्फटिकाभा : एकदम शुद्ध
80. ॐ वागधीशाय नमः । वागधीश : प्रवक्ताओं के भगवान
81. ॐ नवव्याकृतपण्डिताय नमः । नवव्याकृतपण्डित : सभी विद्याओं में निपुण
82. ॐ चतुर्बाहवे नमः । चतुर्बाहवे : चार भुजाओं वाले
83. ॐ दीनबन्धुराय नमः । दीनबन्धुरा : दुखियों के रक्षक
84. ॐ मायात्मने नमः । महात्मा : भगवान
85. ॐ भक्तवत्सलाय नमः । भक्तवत्सल : भक्तों की रक्षा करने वाले
86. ॐ संजीवननगायार्था नमः । संजीवन नगाहर्त्रे : संजीवनी लाने वाले
87. ॐ सुचये नमः । सुचये : पवित्र
88. ॐ वाग्मिने नमः । वाग्मिने : वक्ता
89. ॐ दृढव्रताय नमः । दृढव्रता : कठोर तपस्या करने वाले
90. ॐ कालनेमि प्रमथनाय नमः । कालनेमि प्रमथन : कालनेमि का प्राण हरने वाले
91. ॐ हरिमर्कट मर्कटाय नमः । हरिमर्कट मर्कटा : वानरों के ईश्वर
92. ॐ दान्ताय नमः । दान्त : शांत
93. ॐ शान्ताय नमः । शान्त : रचना करने वाले
94. ॐ प्रसन्नात्मने नमः । प्रसन्नात्मने : हंसमुख
95. ॐ शतकन्टमुदापहर्त्रे नमः । शतकन्टमदापहते : शतकंट के अहंकार को ध्वस्त करने वाले
96. ॐ योगिने नमः । योगी : महात्मा
97. ॐ रामकथा लोलाय नमः । रामकथा लोलाय : भगवान राम की कहानी सुनने के लिए व्याकुल
98. ॐ सीतान्वेषण पण्डिताय नमः । सीतान्वेषण पण्डित : सीता की खोज करने वाले
99. ॐ वज्रद्रनुष्टाय नमः । वज्रद्रनुष्ट
100. ॐ वज्रनखाय नमः । वज्रनखा : वज्र की तरह मजबूत नाखून
101. ॐ रुद्र वीर्य समुद्भवाय नमः । रुद्रवीर्य समुद्भवा : भगवान शिव का अवतार
102. ॐ इन्द्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्र विनिवारकाय नमः । इन्द्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्र विनिवारक : इंद्रजीत के ब्रह्मास्त्र के प्रभाव को नष्ट करने वाले
103. ॐ पार्थ ध्वजाग्रसंवासिने नमः । पार्थ ध्वजाग्रसंवासिने : अर्जुन के रथ पार विराजमान रहने वाले
104. ॐ शरपञ्जर भेदकाय नमः । शरपंजर भेदक : तीरों के घोंसले को नष्ट करने वाले
105. ॐ दशबाहवे नमः । दशबाहवे : दस भुजाओं वाले
106. ॐ लोकपूज्याय नमः । लोकपूज्य : ब्रह्मांड के सभी जीवों द्वारा पूजनीय
107. ॐ जाम्बवत्प्रीतिवर्धनाय नमः । जाम्बवत्प्रीतिवर्धन : जाम्बवत के प्रिय
108. ॐ सीतासमेत श्रीरामपाद सेवदुरन्धराय नमः । सीताराम पादसेवक : भगवान राम और सीता की सेवा में तल्लीन रहने वाले